Header Ads







कोरोना वायरस क्या है इसके लक्षण और बचाव क्या है ?

नमस्कार दोस्तों,

आज हम कोरोना वायरस के बारे में बतायेगे और इसके लक्षण क्या है, तो चलिए सबसे पहले जानते है |


कोरोना वायरस क्या है

कोरोना वायरस एक प्रकार का वायरस जो आपके फेपड़े को संक्रमित (infection) करता है।  जैसे लोगों को जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ (नुमोनिअ) जैसे समस्या हो सकती है। WHO के अनुसार इसमें बुखार, सिर दर्द, खांसी, सांस लेने में दिक्कत इसके लक्षण है|

इस वायरस के वजह से न जाने कितने लोगो की जान गई है।  विश्व भर अब तक एक लाख के भी ज्यादा लोगो की जान जा चुकी है और 50 लाख लोगो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है।

भारत समेत दुनिया भर के देशों में दवाई बनाने को प्रयास जारी है जब तक हम लोगों को कोई दवाई उपलब्ध नहीं होगी तब तक कोरोना वायरस को काबू करने में थोड़ा और वक्त लग सकता है।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का लिए इसने लक्षण के पहचना आवश्यक है इस लक्षण को पहचान कर कोरोना वायरस को काबू किया जा सकता है, चलिए हम लोग जानते है कौन - कौन से लक्षण है

कोरोना वायरस के लक्षण 


तेज बुखार आना - अगर आपको खांसी (सुखी) के साथ तेज बुखार है तो एक बार डॉक्टर के पास जाकर जाँच जरूर करनी चाहिए। यदि आपका शरीर का तापमान १०० डिग्री फ़ारेनहाइट (37.7 डिग्री सेल्सियस) या इससे ऊपर पहुँचता है तो यहाँ चिंता विषय है।

खांसी होना - WHO के मुताबित कोरोना वायरस में कफ भी होता है लेकिन संक्रमित व्यक्ति को सुखी खांसी भी आती है।

सांस लेने में समस्या - कोरोना वायरस से इन्फेक्शन होने के पांच दिनों के भीतर आपको साँस लेने में दिक्कत हो सकती है। दरअसल फेफड़ो में कफ के वजह से सांस लेने समस्या होती है और अगर आप १० सेकंड में सांस को नहीं पाते तो आपको कोरोना वायरस का लक्षण हो सकता है।

फ्लू-कोल्ड - WHO के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर बुखार, खांसी, साँस में परेशानी के अलावा फ्लू और कोल्ड जैसे लक्षण भी हो सकते है।

डायरिया और उल्टी - कोरोना वायरस से संक्रमित के वजह से लोगों में डायरिया और उल्टी के भी लक्षण देखे गए है।

सूंघने और स्वाद की क्षमता की कमी - कई ऐसे कोरोना से संक्रमित मामले पाए गए है जिन लोगो को सूंघने और स्वाद की क्षमता में कमी आती है.

बचाव के उपाय क्या है?

भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए guidelines जारी किया है, इसने मुताबिक,

१. हाथों को साबुन से अच्छे से धोना चाहिए।
२. Hand सांइटिज़ेर को प्रयोग कर।
३. खांसते और छींकते समय मुँह पर रुमाल या टिश्यू पेपर से ढक्कर रखें।
४ सोशल डिस्टेंस का पालन करे
५ घर पर रहे खासतौर पर १० साल से काम बचे और ६५ के उम्र के लोग घर के बाहर बिल्कुल न निकले।
६. जिन व्यक्ति को कोई लक्षण हो उनसे दूरी बनाये रखें।





कोरोना वायरस के लक्षण मिलने क्या करे?


अगर ऐसे लक्ष्ण दिखने पर सबसे पहले पर आप तत्काल भारत सरकार के स्वास्थ्य केंद्र के कंट्रोल रूम पर सूचित करे।

कंट्रोल रूम फोन नंबर 011-23978046

Email- ncov2019@gmail.com – Mail कर के भी कोरोना वायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.



Powered by Blogger.